बंटवारा
"कोई फालतू बहस नहीं,,,,,, हमेशा करते हैं वही होगा,,,, और चूंकि मैं सबसे #सीनियर हूँ तो किडनियां मैं लूँगा,,,!" बड़े डॉक्टर बोले।
"सर,,, आप लीवर रख लीजिए न! हम दो हैं और किडनी भी दो हैं तो बंटवारा सही सही होगा" एक कनिष्ठ शल्यचिकित्सक बोला।
"नो,,, नो,,,, रूल इज रूल,,,! लीवर और दूसरे इंटरनल ऑर्गन पर हॉस्पिटल अथॉरिटी का हक है। आखिर यह थियेटर,,, ये टेबल और ये सारे टूल्स इसी के तो हैं।"
"सर मैं बताता हूँ,,, क्या करें,, ,, !" एक फीमेल नर्स, जो कि फीमेल अधिक और नर्स कम लगती थी, बीच में बोली। बोलते समय उसने अपना हरा मास्क नीचे खिसकाया ताकि "रंगीन होठ" ठीक से सबको दिख जाएं।
"क्या,,, !" दूसरे युवा सर्जन तपाक से बोले।
"इनको आंखें दे देते हैं। एक आंख लाखेक की तो होगी ही।"
"लाख,,, और आंख के,,,, भंसाली ट्रस्ट फ्री देता है फिर भी कोई नहीं ले जाता,,,!" इस बार मेल नर्स बोला।
वह कहीं से भी न मेल लगता था और न ही नर्स।
"वह सब बाद में देखेंगे,,,, काटो तो सरी,,,!" बड़े डॉक्टर बोले। #काटो शब्द सुनकर दो पियोन पास सरक आये और एक पेटी से धड़ाधड़ छोटी बड़ी कई छुरियां, चिमटे वगैरह निकाल कर मरीज के आस पास सजाने लगे।
उधर ऑपरेशन टेबल पर लेटा मरीज आतंक से हिलने लगा। वह वध होती गाय की तरह कातर नजरों से इधर उधर देखने लगा।
पर दोनों सर्जन थे कि अभी भी भुनभुना रहे थे।
"सर,,, ये नहीं काटें तो हम काट दें,,,, !" चपरासी बोला।
"वैसे भी वर्मा सर के समय हम ही काटते थे। ये लोग तो केवल बंटवारे का हिस्सा भर लेकर चलते बनते थे।"
चपरासी ने सीधे सीधे दोनों #सर्जन के अहम को चोट पहुंचाई थी। नतीजा,,,, दोनों सर्जन कैंची लिए उसके पीछे भागे।
डरा हुआ पियोंन टेबल के चक्कर काटने लगा।
फीमेल बड़े डॉक्टर के पीछे छिप गई।
मेल अब भी मरीज के पैर दबाकर एकदम #अनुशासित खड़ा था।
चार पांच बोतलें फूटीं। कुछ नलियां और शीशियां इधर उधर बिखर गईं थीं।
अचानक मरीज उछलकर बाहर की ओर भागा।
बड़े डॉक्टर चिल्लाए,,,,
"अरे बॉडी जा रही है,,, पकड़ो उसे,,,,सत्यानाश हो,,,!"
फीमेल नर्स और दूसरा पियोन उधर लपके ,,, पर तब तक देर हो चुकी थी।
और,,,,
तभी लड़ाई रुक गई।
"ये साला,,,, एनैस्थीजिया भी नकली आने लगा,,,, हद है,,,, हरामजादों और कितना खाओगे,,,,,, हर चीज नकली।"
बड़े डॉक्टर चिल्लाते जा रहे थे।
तभी एक और दुर्घटना हो गई,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, ,,,,,, ,,,,,
आधे घण्टे बाद,
दोनों सर्जन, नर्सेज और पियोन, अपने अपने लंचबॉक्स में खूब सारे #अंग भर कर घर जाने लगे।
अथॉरिटी को सूचना दे दी गई कि 342 नम्बर वाला पेशेंट बड़े डॉक्टर को मार कर फरार हो गया।
#kss
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें